भिवानी: भिवानी पहुंचे ओलंपिक बॉक्सर व कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह ने दिल्ली चुनावों में अपनी पार्टी की करारी हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम परेशान नहीं, बल्कि खुश हैं, क्योंकि हमें पहले दिन से पता था कि हम मुकाबले में नहीं हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर इशारों ही इशारों में सवाल उठाते हुए कहा कि आज हालात बहुत खराब हैं.
बता दें, शनिवार को भीम स्टेडियम में वैश्य कॉलेज की तरफ से खेलों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की दौड़, भाला फेंकना, गोला फेंकना जैसे अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. विजेंद्र सिंह को अपने बीच पाकर युवाओं के साथ कॉलेज स्टाफ में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही.
भिवानी पहुंचे कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'
हमें अपनी हार का पता था- विजेंद्र सिंह
इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने दिल्ली चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर कहा कि हम खुश हैं, क्योंकि हमें पहले दिन से पता था कि हम दौड़ में नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि जनता का फैसला सिर-माथे है और हम आगे चलकर ज्यादा मेहनत करेंगे. वहीं उन्होंने खेलों को लेकर प्रदेश सरकार की बुराई से बचते हुए कहा कि मैं सरकार की बुराई नहीं करूंगा, लेकिन प्रदेश में खेलों को लेकर हालात बहुत खराब हैं.
'युवा इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें'
विजेंद्र सिंह ने कहा कि आज के युवा गोल्ड मेडल की जल्दबाजी में गलती से ड्रग ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि युवा इंटरनेट का सही प्रयोग करते हुए दवाओं की जानकारी हासिल करें और फिर उनका सेवन करें. विजेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने भिवानी से जीरो से शुरुआत की और वैश्य कॉलेज में बीए की. आज अपनों के बीच आकर और इतना प्यार पाकर अच्छा लगा.