भिवानीः बीएसएफ में कार्यरत लोहारू के दमकौरा निवासी एएसआई हवासिंह का आज पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. एएसआई के पुत्र विजेंद्र सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी.
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता के नारों के साथ शहीद को श्रद्धांजलि दी तो वहीं बीएसएफ की टुकड़ी ने दिवंगत एएसआई को हवा में गोलियां दागकर सलामी दी. एएसआई हवासिंह का 12 जुलाई को अमरनाथ यात्रा में डयूटी के दौरान हृदय गति रूक जाने से देहांत हो गया था. एएसआई हवासिंह की अंतिम यात्रा में पत्नी उर्मिला सहित गांव की महिलाओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए.