भिवानी:प्रदेशभर के कंप्यूटर टीचर्स ने जिला स्तर पर सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि ज्ञापन में केवल एक ही मांग कंप्यूटर टीचरों ने की है. उन्होंने सरकार से 3216 असिस्टेंट कंप्यूटर टीचर्स को कंप्यूटर साइंस टीचर की पोस्ट पर समायोजित करने की मांग की है. क्योंकि सभी कैंडिडेट्स के पास टीचर्स के लिए उपयुक्त योग्यता है.
कंप्यूटर टीचर्स ने सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को सौंपा ज्ञापन - ministers
पूरे हरियाणा में कंप्यूटर टीचर्स ने जिला स्तर पर सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा. कंप्यूटर टीचरों की मांग है कि उन्हें कंप्यूटर साइंस टीचर की पोस्ट पर समायोजित किया जाए.
बलराम धीमान ने बताया कि कंप्यूटर टीचर का सिलेक्शन 2013 में हुआ था. जिसकी लिखित परीक्षा सीडैक नाम की एजेंसी ने कराई थी और बाद में शिक्षा विभाग की 10 सदस्य कमेटी ने मेरिट लिस्ट तैयार की थी. बलराम धीमान ने बताया कि 2013 से आज तक कंप्यूटर टीचर्स को 6 साल का कार्य का अनुभव हो चुका है. लेकिन उन्हें आज तक उनकी पोस्ट पर समायोजित नहीं किया गया.
कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान बलराम धीमान ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो कंप्यूटर टीचर्स एसोसिएशन एक बड़े आंदोलन करने का निर्णय ले सकता है.