हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कम्युनिस्ट पार्टी, उम्मीदवारों का एलान - कांग्रेस

लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने 4 उम्मीदवारों का एलान किया है. इसके साथ ही पार्टी ने जोर शोर के साथ चुनावी प्रचार भी तेज कर दिया है.

कम्युनिस्ट पार्टी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

By

Published : Apr 13, 2019, 2:25 PM IST

भिवानी: हरियाणा में छठे चरण में 12 मई को चुनाव होना है.चुनाव में मिली जीत और हार कई दिग्गजों का भविष्य तय करेगी. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और जेजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी ने चुनावी रण जीतने के लिए जोर लगा दिया है. अगर बात कम्युनिस्ट पार्टी की करें तो कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश में 4 सीटों पर अपना दांव लगा रही है. कम्युनिस्ट पार्टी ने हरियाणा में 4 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

यह उम्मीदवार भिवानी-महेंद्रगढ़ से ओम प्रकाश, रोहतक से जयकरण मांडोठी, सोनीपत से बलबीर सिंह और गुरुग्राम से श्रवण कुमार है. यह जानकारी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव कामरेड सत्यवान ने मीडिया को दी. उन्होने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की जनता के बीच विकास के मुद्दे के साथ जाएगी इसके साथ ही उन्होने जीत का भी दावा किया

कम्युनिस्ट पार्टी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

भिवानी-महेंद्रगढ़ से कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश ने कहा कि उनकी पार्टी के मुद्दे जनता के विकास के लिए हैं. वही बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी सैनिकों को आगे कर वोट मांग रही है. एक तरफ तो बीजेपी खुद को राष्ट्रवादी बताती है तो दूसरी तरफ पार्टी देश की सुरक्षा के साथ ही खिलवाड़ करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details