भिवानी:भिवानी में पीएम मोदी की मुहिम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का काफी असर हुआ है. भिवानी में बीते साल लिंगानुपात 895 से बढ़ कर 920 हो गया है. जिसे डीसी जयबीर सिंह आर्य 2021 तक 950 करने में जूट गए हैं.
बता दें कि, 22 जनवरी 2015 को पीएम मोदी ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम शुरू की थी. इसके तहत देश में 100 और हरियाणा में 12 जिले लिंगानुपात बढ़ाने के लिए चिन्हित किये थे. जिनमें एक भिवानी भी था. पीएम मोदी की ये मुहिम लगातार रंग ला रही है और भिवानी में तो साल 2020 में जिला प्रशासन के प्रयासों से लिंगानुपात 895 से बढ़ कर 920 हो गया. इसके बाद लिंगानुपात सुधार करने वाला भिवानी प्रदेश में दूसरा जिला बन गया है.
भिवानी जिला प्रशासन की इस सराहनीय कार्य पर खुद सीएम मनोहरलाल ने भिवानी डीसी जयबीर सिंह आर्य को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने के साथ तीन लाख रुपये इनाम राशी भी दी है. सीएम से सम्मानित होने पर डीसी जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि जिले में बीते साल लिंगानुपात में 25 फिसदी की बढ़ोतरी हुई है.