हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

International Yoga Day: योग दिवस कार्यक्रम पर भीम स्टेडियम तैयार, सीएम खट्टर करेंगे शिरकत - Etv bharat Haryana news

भिवानी के भीम स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

International yoga day
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम पर भीम स्टेडियम तैयार

By

Published : Jun 20, 2022, 3:06 PM IST

भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) पर प्रदेश में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सीएम खट्टर ने भी प्रदेश की जनता से अपील की है कि सभी लोग योग में आगे बढ़कर हिस्सा लें. वहीं भिवानी के भीम स्टेडियम में भी योग दिवस में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. वहीं इस समारोह में अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत (CM Khattar attend yoga program) करेंगे.

राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार को योग दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल की गई. इस दौरान भिवानी के उपायुक्त आरएस ढिल्लो व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने भीम स्टेडियम का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने कहा कि राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग योग करने वाले हैं. कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम खट्टर करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

योग के लिए वाले लोगों को किसी तरह से कोई समस्या न हो इसका भी ध्यान रखा गया है. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम के दौरान पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. वालंटीयर नियुक्त करने के लिए आयुष विभाग को निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम (international yoga day in bhiwani) में आने वाले योग साधकों को उचित स्थान पर बैठाने का बंदोबस्त कराने के लिए उचित व्यवस्था कराने की बात कही है.

भीम स्टेडियम का निरीक्षण करते अधिकारी

उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने कहा कि भिवानी में होने वाला राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक व यादगार होगा. उन्होंने आयुष विभाग से कहा कि वे अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाओं को इस योग दिवस कार्यक्रम के साथ जोड़ें ताकि अधिक से अधिक भागीदारी बने. उन्होंने कहा कि 21 जून को खंड स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में योग करेंगे सीएम मनोहर लाल, जानें अन्य मंत्रियों का शेड्यूल

योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी ऑनलाइन माध्यम से अपना संदेश देंगे. भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. तमाम प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हे बहुत खुशी है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भी भिवानी पहुंचेंगे और उनके साथ योग करेंगे, जिसको लेकर सभी उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details