भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) पर प्रदेश में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सीएम खट्टर ने भी प्रदेश की जनता से अपील की है कि सभी लोग योग में आगे बढ़कर हिस्सा लें. वहीं भिवानी के भीम स्टेडियम में भी योग दिवस में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. वहीं इस समारोह में अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत (CM Khattar attend yoga program) करेंगे.
राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार को योग दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल की गई. इस दौरान भिवानी के उपायुक्त आरएस ढिल्लो व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने भीम स्टेडियम का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने कहा कि राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग योग करने वाले हैं. कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं.
योग के लिए वाले लोगों को किसी तरह से कोई समस्या न हो इसका भी ध्यान रखा गया है. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम के दौरान पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. वालंटीयर नियुक्त करने के लिए आयुष विभाग को निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम (international yoga day in bhiwani) में आने वाले योग साधकों को उचित स्थान पर बैठाने का बंदोबस्त कराने के लिए उचित व्यवस्था कराने की बात कही है.