भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बुधवार को आयोजित 12वीं कक्षा की अंग्रेजी एवं डीएलएड विषय की परीक्षाओं में नकल लेकर आए परीक्षार्थियों के खिलाफ अनुचित साधन का प्रयोग करने को लेकर 43 केस दर्ज किए गए हैं. जिनमें प्रतिरूपण के केस भी शामिल हैं. बोर्ड एग्जाम में बुधवार को प्रतिरूपण के 8 केस दर्ज किए गए तो वहीं परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 7 पर्यवेक्षकों को तुरंत प्रभाव से कार्यभार से मुक्त कर दिया गया. इन सभी पर्यवेक्षकों के खिलाफ शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला रोहतक व सोनीपत जिले के उप मण्डल खरखौदा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई. इस दौरान उप मंडल खरखौदा के परीक्षा केंद्र राकवमावि खरखौदा-1(बी-1) पर 1 एवं खरखौदा-2(बी-2) पर 9 मामले अनुचित साधन के उपयोग को लेकर दर्ज किए गए. इसी केंद्र के बाहर 2 बच्चों को नकल करवाते हुए पकड़ा गया है और उनके मोबाइल चेक करने पर हस्तलिखित पर्चियां भी मिली हैं.
पढ़ें:Haryana Weather Update: हरियाणा में आज से 4 दिन बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
दोनों को पुलिस के हवाले करते हुए केंद्र अधीक्षक को उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने हेतु निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त इसी केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक संगीता देवी जेबीटी, छोटूराम वमावि गोरड़ को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण ड्यूटी से रिलीव किया गया. वहीं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते ने जिला भिवानी के उप मंडल तोशाम के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. यहां उड़नदस्ते ने अनुचित साधन प्रयोग के कुल 6 मामले पकड़े हैं.
जिसमें परीक्षा केंद्र रावमावि देवराला-2 पर 3, रावमावि पटौदी पर 1 तथा रावमावि तोशाम-5 (बी-2) पर नकल के 2 केस पकड़े गए हैं. संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला पलवल व रोहतक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 26 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 1 प्रतिरूपण का केस भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र वैश्य वमावि रोहतक-24 (बी-1) पर तथा उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) हांसी द्वारा भी परीक्षा केंद्र रावमावि उगालन पर दो नकली परीक्षार्थी असली परीक्षार्थियों तथा उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) जींद द्वारा परीक्षा केंद्र मिनर्वा वमावि जींद पर पांच मुन्ना बाई पकड़े गए हैं. जो असल परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. सभी के विरूद्ध केंद्र अधीक्षकों को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म, बाहर से महंगे दाम पर खरीदने को मजबूर गरीब मरीज
उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) उड़नदस्ता हांसी द्वारा परीक्षा केंद्र राकवमावि खरबला खेड़ा पर नियुक्त पर्यवेक्षक सोहन सिंह ड्राईंग टीचर, राउवि धर्म खेड़ी तथा केंद्र अधीक्षक रावमावि ढ़िगावा जाटान-1 (बी-1) द्वारा उनके केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक कुलदीप शर्मा टीजीटी, राकवमावि लोहारू को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष विशेष उड़नदस्ता रोहतक द्वारा परीक्षा केंद्र राकवमावि कंसाला पर कार्यरत पर्यवेक्षक सरिता टीजीटी, सामाजिक विज्ञान, रावमावि डोभ को तथा उप मण्डल प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता बरवाला द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि सिरसौद पिचपड़ी पर कार्यरत पर्यवेक्षक जय प्रकाश पीजीटी, आर्यभट्ट वमावि हसनगढ़, प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता चरखी दादरी द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि समसपुर पर कार्यरत पर्यवेक्षक नरेंद्र टीजीटी, एचडी पब्लिक स्कूल सांजरवास एवं उप मण्डल प्रश्र पत्र उड़नदस्ता कोसली द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि रतनथल पर कार्यरत जुगनी देवी टीजीटी, एसकेजी वमावि भाकली को ड्यूटी में लापरवाही के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया है.