हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सड़क हादसे में बीएसएफ के जवान की मौत - bhiwani road accident

भिवानी में एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक के पास से बीएसएफ का आई कार्ड मिला है.

bsf soldiers died in road accident in bhiwani
भिवानी सड़क हादसा

By

Published : Jun 19, 2020, 6:02 PM IST

भिवानी: हनुमान ढाणी चौक पर शुक्रवार को एक ट्राले और बाइक की जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बाइक सवार के पास से पुलिस को कुछ कागज मिले हैं. उसमें मृतक का नाम सतीश है, जो भारत नगर का बीएसएफ का जवान बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर है पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है.

ये हादसा भिवानी के हनुमान ढाणी चौक पर हुआ है. इस हादसे में ट्राला चालक ने बाइक चालक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्राला चालक मौके से फरार है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस हादसे पर बोलते हुए पुलिस अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस हादसे की सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर भिवानी के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें:-नूंह: कांग्रेस विधायक आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में, सीएम से की थी मुलाकात

उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कुछ कागज से मिले हैं, जिसमें उसका नाम सतीश है. मृतक के पास से एक बीएसएफ का आई कार्ड भी मिला है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी देख रही है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ? फिलहाल जो ट्राले का चालक है, वो मौके से फरार है. पुलिस ट्राला चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details