भिवानी: हनुमान ढाणी चौक पर शुक्रवार को एक ट्राले और बाइक की जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बाइक सवार के पास से पुलिस को कुछ कागज मिले हैं. उसमें मृतक का नाम सतीश है, जो भारत नगर का बीएसएफ का जवान बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर है पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है.
ये हादसा भिवानी के हनुमान ढाणी चौक पर हुआ है. इस हादसे में ट्राला चालक ने बाइक चालक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्राला चालक मौके से फरार है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस हादसे पर बोलते हुए पुलिस अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस हादसे की सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर भिवानी के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.