भिवानी: मुक्के के दम पर दुनिया में अपना नाम कमाने और देश को ओलंपिक में मेडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव (boxer vijender singh contest election) के मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. अपने पैतृक गांव भिवानी पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बेरोजगारी को लेकर हरियाणा सरकार पर कटाक्ष भी किए.
इस दौरान विजेंदर सिंह ने 2024 में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए. सबसे पहले बॉक्सर बिजेन्द्र ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है. हर नौकरी के पेपर लीक हुए. शिक्षकों के 31 फीसदी पद खाली पड़े हैं. फौज तक की भर्ती बंद है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कोरोना की आड़ में अपनी नाकामी छुपा रही है. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने हकों के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा.