भिवानी:हरियाणा में कोरोना काल के दौरान बंद पड़े स्कूलों को एक बार फिर से पूर्ण संख्या के साथ खोलने का आदेश दे दिया है. स्कूलों में अब कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य हो गई हैं. कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों के बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स व स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स को माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री ने सहमति बना ली है. हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर 31 मार्च से पहले इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा. यह बात भिवानी के बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद कही.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ना केवल बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स व पैसेंजर टैक्स को माफ करने की बात कही है, बल्कि नौवी से बाहरवी तक प्राइवेट स्कूल में पढने वाले बच्चों के लिए हरियाणा शिक्षा नियमावली 134ए के तहत फीस भी निर्धारित करने का निर्णय लिया है. यह फीस आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाने की ऐवज में सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को दी जाती है. इस फीस में 200 रुपये बढ़ोतरी करने की बात पर भी सहमति बनी है.
इस मौके पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भिवानी में एक दिन के प्रवास के बाद प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को समझते हुए सहमति जताई है. इस संबंध में अधिकारियों से मिलकर इसे 31 मार्च तक अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एक अप्रैल से नए सेशन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना आए, क्योंकि कोरोना काल के दौरान पिछले दो वर्षों से पहले ही पढ़ाई बाधित रही है.