भिवानी:बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि वो स्थानीय सेक्टर-23 के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे. सरकार के स्तर पर मांग को वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखेंगे और स्थानीय प्रशासन के स्तर की मांग को अपने प्रयासों से यहीं पर पूरा करवाएंगे. उन्होंने कहा कि वो नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे.
उन्होंने आश्वासन दिया कि सेक्टर-23 में जरूरत के अनुरूप और भी सबमर्सिबल लगवाए जाएंगे, ताकि गर्मियों के मौसम में पानी की राशनिंग के समय पेजयल की समस्या ना बने. इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक सेक्टर-23 से रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विधायक के समक्ष सेक्टर में बारिश के पानी की निकासी का प्रावधान करवाने और शहीद भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन को जाने वाली सड़क का नव निर्माण करवाने की मांग रखी.
ये भी पढे़ं-ब्रह्मसरोवर पर फिर शुरू हुई महाआरती, भक्तिमय हुआ माहौल
सेक्टर वासियों ने कहा कि बारिश के पानी की निकासी ना होने से सेक्टर में बारिश में दिनों में जलभराव की समस्या बनती है, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. खाली प्लाटों में पानी जमा होने से मच्छरों से बीमारियां पनपती हैं. इसी प्रकार से सिटी स्टेशन रोड जर्जर होने से यहां पर रोज हादसे होते हैं. एसोसिएशन ने सिटी स्टेशन सड़क के नवनिर्माण और बारिश के पानी की निकासी के प्रावधान का मांग पत्र विधायक को सौंपा.
विधायक सर्राफ ने सेक्टर वासियों को आश्वासन दिया कि सेक्टर में बारिश के पानी की निकासी का जल्द प्रावधान करवाया जाएगा और सिटी स्टेशन का जाने वाली सड़क का भी नवनिर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेक्टर-23 की सीवरेज लाइन को एसटीपी से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सेक्टर-23 में जर्जर पार्कों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा और खाली प्लाटों में खड़ी कांटेदार झांड़ियां तुरंत कटवाई जाएंगी.