हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किन हलकों में कितने मार्जन से जीते धर्मबीर सिंह? पढ़ें पूरी खबर - dharambeer singh

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी के विरुद्ध एक बड़ी जीत दर्ज की. भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से धर्मबीर सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की.

धर्मबीर सिंह, सांसद, भिवानी

By

Published : May 24, 2019, 4:26 AM IST

Updated : May 24, 2019, 7:22 AM IST

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज कर बीजेपी का परचम लहराया है. उन्होंने लगभग 4 लाख 37 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस विधायक दल नेता की किरण चौधरी के हलके से भी लीड प्राप्त की है.

जीत का अंतर-

  • तोशाम विधानसभा से 34,025
  • चरखी दादरी 41,907
  • बाढड़ा 24,987
  • भिवानी 68,661
  • लोहारू 27,639
  • महेंद्रगढ़ 61,246
  • अटेली 76,027
  • नांगल चौधरी 41,938
  • नारनौल 58,447 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
  • दूसरे नंबर पर सभी स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी रहीं हैं.

बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह की भिवानी-महेंद्रगढ़ या फिर पुराने संसदीय क्षेत्र भिवानी के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. आज तक चौधरी बंसीलाल से लेकर राव विरेंद्र सिंह तक इतने मार्जिन से नहीं जीते हैं.

Last Updated : May 24, 2019, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details