भिवानी: शुक्रवार को भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय नागरिक अस्पताल में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को जन्मे सभी बच्चों की माताओं को सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने जन्म प्रमाण-पत्र देकर की. कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि अब नागरिक अस्पताल भिवानी, सीएचसी व पीएचसी में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र उसी दिन ही जारी कर दिया जाएगा. जन्म प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भिवानी की ओर से यह एक नई शुरूआत की गई है.
सीएमओ ने कहा कि इस कार्य को सिरे चढ़ाने की योजना कई दिन से तैयार की जा रही थी कि बच्चे के जन्म वाले दिन ही या जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले ही उसका जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा. शुक्रवार को विधिवत रूप से सभी जच्चा को बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र देकर इसकी शुरूआत की गई. उन्होंने कहा कि जिस दिन बच्चे का जन्म हो, उसी दिन बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र तैयार करके दे दिया जाएगा.