हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह का 'दर्द-ए-सीएम': बोले, 20 साल हो गए मैं आज तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाया - OP CHAUTALA

जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जेजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उनकी मुख्यमंत्री न बनने की टीस एक बार फिर बाहर आ गई.

बीरेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

By

Published : Jul 13, 2019, 8:32 AM IST

भिवानी:लोहारू के बहल में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चौटाला साहब के पोतों ने पार्टी का नाश कर दिया.

जेजेपी पर निशाना या सीएम न बनने का दुख ?
इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उन छोरों को मुझसे मिलवा दो जो 6 महीने में ही सीएम बनने का सपना देखते हैं. मैं उन्हें बताऊंगा कि 20 साल तो मुझे हो गए सीएम का सपना देखते. जब मुझे नहीं मिली तो इन्हें क्या मिलेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीरेंद्र सिंह की टीस रह-रहकर बाहर आती है!

बीरेंद्र सिंह गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री न बन पाने पर अपनी टीस निकालते रहते हैं. उन्होंने पहले भी कई बार सीएम बनने की इच्छा जताई है. जब वो कांग्रेस में हुआ करते थे तो तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनकी कभी नहीं बनी जिसका कारण भी यही माना जाता था कि बीरेंद्र सिंह खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार मानते थे. आज एक बार फिर उन्होंने दुष्यंत के सहारे अपना दर्द बयां किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details