भिवानी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, भिवानी जिले में भी चोरी की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि भिवानी पुलिस की टीम आए दिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रही है. इसी कड़ी में भिवानी पुलिस को रविवार एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश नशे की लत के कारण लोगों की मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल चुरा ले जाते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 3 साइकिल बरामद किए हैं. बदमाश इतने शातिर थे कि चोरी के सामान को भी तुरंत बेच देते थे, ताकि नशा खरीद सकें. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
दरअसल, भिवानी जिले में पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए गतिविधियां तेज कर दी थीं. भिवानी के दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये बदमाश बेरोजगार हैं और नशे के आदी भी हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए ये वाहनों की चोरी करते हैं और फिर उन्हें औने-पौने दामों में बेच देते हैं.