हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अलखपुरा की बेटियों ने लहराया परचम, भिवानी टीम ने पंचकूला टीम को 3-0 से दी मात - प्रतियोगिता

गांव अलखपुरा की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना कब्जा जमाया. यह प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित की गई.

प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में विजेता टीम.

By

Published : Feb 9, 2019, 7:49 PM IST

भिवानी: गांव अलखपुरा की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में बाजी मारते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. यह प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित की गई.

हालांकि गांव अलखपुरा की बेटियां जिला भिवानी की टीम में भी शामिल हुई. लेकिन सबसे खास बात यह रही कि भिवानी जिला की टीम में सभी बेटियां गांव अलखपुरा से ही हैं.

कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में प्रदेश के 21 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला भिवानी और पंचकुला की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भिवानी की टीम ने 3-0 के अंतर से पंचकूला की टीम को मात देकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया.

प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में विजेता टीम.

वहीं इस प्रतियोगिता में पंचकूला की टीम उपविजेता रही. पंचकूला की टीम में भी गांव अलखपुरा की 12 बेटियां शामिल रही. क्योंकि अलखपुरा की कुछ बेटियों को भिवानी जिले की टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया, तो उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर पंचकूला की टीम में कब्जा जमाया. वहीं भिवानी जिले की टीम में सभी 20 खिलाड़ी गांव अलखपुरा से ही रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details