भिवानी:हरियाणा के भिवानी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे (bhiwani road accident) में एक ही परिवार के तीन लोगों (three family member death) की जान चली गई, जबकि तीन लोग घोयल हो गए. ये सड़क हादसा तोशाम-जूई रोड पर दुलहेड़ी गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा कार के आगे नील गाय के आने से हुआ है.
जानकारी के मुताबिक परिवार चरखी दादरी जिले के बाढड़ा क्षेत्र के काकडोली हुक्कमी गांव का रहने वाला है. परिवार के 6 लोग हिसार के पास सातरोड़ गांव अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तोशाम-जूई रोड पर गांव दुलहेड़ी के पास पहुंचे तो उनकी कार के सामने नील गाय आ गई. जिस वजह से ये हादसा हो गया.