भिवानी: हरियाणा के भिवानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल पर एक बार फिर से भिवानी जिले में महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार भिवानी में नए साल की रात को रंगीन बनाने के लिए दो अधेड़ उम्र दोस्तों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. हवस के दरिंदों ने अपने ही परिवार की एक महिला को हवस का शिकार बनाया. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भिवानी में दुष्कर्म: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक तरफ 31 दिसंबर की रात को पूरा देश नए साल का स्वागत करते हुए जश्न में डूबा था. वहीं, इसी दौरान भिवानी में एक बुजुर्ग ने नए साल की रात को रंगीन बनाने के लिए अपनी उम्र और रिश्तों को ताक पर रखकर अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही परिवार की एक महिला को हवस का शिकार बना डाला. पीड़ित महिला ने किसी तरह डायल-112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित महिला की शिकायत पर दोनों आरोपी गिरफ्तार: पीड़ित महिला की शिकायत पर औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अगले ही दिन धर दबोचा. थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विशेष ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. आखिरकार 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.