हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज, अर्धसैनिक बल ने निकाला मार्च - बवानी खेड़ा इलेक्शन न्यूज़ 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मिलकर मार्च निकाला.

bhiwani police preparation for assembly election 2019

By

Published : Oct 11, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:35 PM IST

भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. प्रदेशभर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

अर्धसैनिक बल ने निकाला मार्च
भिवानी के बवानीखेड़ा में चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस ने कम कस ली है. लोगों को किसी प्रकार का भय न हो इसको लेकर पुलिस ने शहर भर में पैदल मार्च निकाला. शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी बवानीखेड़ा पहुंची और मतदाताओं को बिना किसी डर और भय के ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

चुनाव के लिए पुलिस ने की तैयारी, निकाला मार्च

लोगों को दिया भय मुक्त मतदान का संदेश
एएसआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने कस्बा बवानीखेड़ा के विभिन्न बाजारों में पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च का नेतृत्व करने वाले एएसआई देवेंद्र ने बताया कि विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए ये कंपनी बवानीखेड़ा पहुंची है और पैदल मार्च से हर मतदाता को बिना किसी डर और भय के मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है..

ये भी पढे़ं:-अभय चौटाला का सीएम मनोहर लाल पर बड़ा बयान, कहा- नशे के काम में शामिल हैं मुख्यमंत्री

हर बूथ को होगी चेकिंग
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर सुरक्षा के हर प्रबंध पुख्ता किए जा रहे हैं. ये चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे और कोई किसी भी मतदाता को किसी प्रकार का प्रलोभन या भय नहीं दिखा पाए, इसलिए ये पैदल मार्च निकाला गया है. इस पैदल मार्च के दौरान कस्बा के प्रत्येक बूथ को भी चैक किया जाएगा.

Last Updated : Oct 11, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details