भिवानी: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 21 अक्टूबर को हरियाणा की जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है. इस दौरान वोटर्स को लुभाने की कोशिश ना की जाए. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
भिवानी में भी सुरक्षा चाक चौबंद
अगर बात करें भिवानी जिले की, तो यहां भी पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. प्रदेश ही नहीं प्रदेश से लगते दूसरे राज्यों के जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि हरियाणा में किसी भी तरह से अवैध शराब या रुपयों की एंट्री ना हो सके.
बॉर्डर पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
भिवानी पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि आचार संहिता की घोषणा के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल के बीच चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस विभाग हरियाणा और राजस्थान की सीमा से लगते सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली जा चुकी है. साथ ही चुनाव को लेकर पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है.
विधानसभा चुनाव के लिए भिवानी पुलिस ने कसी कमर ये भी पढ़िए: CM का विपक्ष के सबसे बड़े हथियार पर वार, गिरती जीडीपी के 'दाग' धोने की कोशिश!
नाकाबंदी कर की जा रही पूछताछ
गंगराम पूनिया ने बताया कि जिले और बॉर्डर पर नाकेबांदी कर हर आने-जाने वाले वाहन की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. यही नहीं संदेह होने पर वाहन चालक को थाने ले जाकर भी पूछताछ की जा रही है.