भिवानी: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया. बावजूद इसके कुछ लोग अनलॉक में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए भिवानी पुलिस दो दिन से गांधीगिरी अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस लापरवाह लोगों के चालान ना काटकर उन्हें समझा कर जागरुक कर रही है और साथ ही फ्री में मास्क बांट रही है. पुलिस की इस गांधीगिरी की राहगीर भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
जिस कोरोना महामारी ने लोगों को घरों में एक तरह से कैद कर दिया था, वहीं लोग अब अनलॉक में घरों से निकल रहे हैं और अपना रोजमर्रा का काम निपटा रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अनलॉक के नियमों का पालन नहीं कर रहे. ऐसे लोग ना केवल खुद, बल्कि दुसरों के लिए भी खतरनाक हैं. लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस 500 रुपये के चालान काटती है, लेकिन भिवानी में एसपी संगीता कालिया के निर्देश पर हर थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मास्क ना लगाकर घुमने वाले लोगों को जागरुक करने और फ्री में मास्क बांटने का निर्देश दिया है.
कोरोना से बेखौफ लोगों को जागरुक कर रही है भिवानी पुलिस की गांधीगिरी, देखिए वीडियो इसी मुहिम के तहत सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान ने अपनी टीम के साथ भिवानी से जींद व हिसार रोड़ पर जागरूक अभियान चलाया. इसके तहत उन्होंने और उनकी टीम ने बिना मास्क के यात्रा कर रहे वाहन चालकों के 500-500 रुपये के चालान काटने की बजाय उन्हे जागरूक किया और महामारी के प्रति समझाते हुए उन्हे फ्री में मास्क बांटे. थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि कोरोना महामारी बहुत खतरनाक है. लोग इसे हल्के में ना लें और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें, तभी जाकर इस महामारी पर रोक लग सकती है. साथ ही थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि दो दिनों तक लोगों को जागरूक कर फ्री में मास्क बांटे हैं.
अब भी कोई लापरवाही करेगा तो कल से फिर चालान काटकर जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं मास्क ना लगाकर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को भी पुलिस की ये गांधीगिरी खुब पसंद आई. जो लोग मास्क नहीं लगा रहे थे, वो एक बार तो पुलिस को देखकर घबराए,लेकिन जब पुलिस ने उनका चालान काटने की बजाय फ्री में मास्क बांटे और मास्क का महत्व बताया तो उनकी जान में जान आई. रविंद्र नामक व्यक्ति ने बताया कि पुलिस की ये मुहिम सरहानीय है. उन्होंने कहा कि वो आगे से खुद भी हमेशा मास्क लगाएंगे और दुसरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.
ये भी पढ़िए:निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण वाले एक्ट को लागू करवाने के लिए डिप्टी सीएम ने की राज्यपाल से मुलाकात