हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस की अनूठी पहल, फूल देकर किया वाहन चालकों को जागरूक - bhiwani police traffic rules

भिवानी पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल शुरू की है. पुलिस अपने नए अभियान के तहत नियम तोड़ने वाले चालकों को फूल देकर जागरूक कर रही है.

भिवानी पुलिस

By

Published : Nov 9, 2019, 7:07 PM IST

भिवानी:आम जनता और पुलिस के बीच आपसी समझ व तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से भिवानी में 4 नवंबर से 10 नवंबर तक हरियाणा पुलिस सप्ताह का आयोजन करवाया जा रहा है. हरियाणा पुलिस द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों में रोड़ सेफ्टी, यातायात नियम, महिला विरूद्ध अपराध रोकथाम, रक्तदान शिविर, वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात, पुलिस अधिकारियों व जनता के बीच सांमजस्य के विषयों को लेकर आयोजन किया जा रहा है.

भिवानी पुलिस की अनूठी पहल
इस आयोजन के तहत 9 नवंबर को भिवानी पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हे फूल भेंट किए और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी. साथ ही साथ पुलिस ने आम नागरिकों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक भी किया.

भिवानी पुलिस की अनूठी पहल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भिवानी: मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा भाव, कम दाम पर कपास बेचने को मजबूर किसान

'यातायात नियमों के बारे में लोगों को कर रहे हैं जागरूक'
भिवानी ट्रैफिक पुलिस एसएचओ सुभाष चंद ने बताया कि हरियाणा पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत उन्होंने रोड़ सेफ्टी और यातायात नियमों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने, वाहन ओवरटेक न करने, ब्लैक फिल्म न लगाने, मोबाईल प्रयोग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने के बारे में बताया गया है.

उन्होंने बताया कि अगर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का सही प्रकार से पालन करते हैं तो दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ जागरूक नागरिकों को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

वहीं वाहन चालक निशांत ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित इस पहल का वो स्वागत करते हैं और उन्हें आज जो जानकारी प्राप्त हुई है, उससे वो भविष्य में अपने वाहन को ध्यानपूर्वक चलाएंगे. साथ ही अन्य वाहन चालकों को भी इस बारे में जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details