भिवानी: कहते हैं नशा, नाश की जड़ है. नशा की गर्त में फंसकर युवा अपना भविष्य दांव पर लगा देता है और जब नशे की लत पड़ जाती है तो उस लत को पूरा करने के लिए युवक चोरी जैसे अपराध करने से भी पीछे नहीं हटता. भिवानी पुलिस ने ऐसे ही चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
भिवानी की सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज एएसआई मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी के तहत भिवानी के रोहतक गेट से एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बवानीखेड़ा निवासी संदीप उर्फ गोलू के रूप में हुई है.
पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि उसने भिवानी से 4 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें 5 महीने पहले सब्जी मंडी की पार्किंग से एक मोटरसाइकिल, करीब 5 महीने पहले पुराना बस स्टैंड से एक मोटरसाइकिल, करीबन 10 दिन पहले हांसी गेट से एक मोटरसाइकिल, भिवानी से ही एक मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा करीब 2 माह पूर्व पहले कलानौर से एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी.
एएसआई मनीष ने बताया कि आरोपी संदीप पेशेवर वाहन चोर है. आरोपी पर बवानीखेड़ा में वाहन चोरी व घर में चोरी के 11 मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप नशा करने का आदी है, जो अपने नशे की पूर्ति के लिए पैसों के लिए मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात किया करता है.उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी को जिला जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में दिल्ली पुलिस के जवान के घर चोरी, चोर ने लाखों रुपये के सामान के साथ कैश किया पार