भिवानी: 8 अप्रैल को हरियाणा में 12वीं क्लास की गृह विज्ञान परीक्षा हुई थी. जिसका पेपर लीक (12th home science paper leak in bhiwani) हो गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अध्यापक और विद्यार्थी को गिरफ्तार (Paper leak accused arrested in Bhiwani) किया है. गृह विज्ञान की परीक्षा ऑनलाइन लीक हुई थी. इस मामले पर बोर्ड चेयरमैन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए.
वायरल पेपर का फोटो गहनता से देखने पर उसमें एक विद्यार्थी की आंसर शीट का नंबर दिखा. जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. ये पेपर झज्जर जिले के मतनहेल स्थित परीक्षा केंद्र से लीक (paper leak case in haryana) किया गया था. जिसे केंद्र में कार्यरत्त सुपरवाईजर कंप्यूटर शिक्षक पवन ने अपने मोबाईल से लीक किया था. दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.