हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना के 6 नए केस मिले, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार - भिवानी कोरोना केस अपडेट

भिवानी में शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए मरीजों की पहचान कर ली है. इसके अलावा कोरोना के 7 मरीज ठीक भी हुए हैं.

bhiwani new corona virus case update
bhiwani new corona virus case update

By

Published : Aug 7, 2020, 4:02 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं तो नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी भिवानी में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ जितेंद्र कादयान ने की है.

6 नए केस मिले

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना के सात मरीज ठीक हुए, वहीं कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. नए मामलों में एक वार्ड 6 लोहारू से, एक झांझड़ा बास लोहारू से, एक गांव किकराल से, एक छोटूराम कॉलोनी रोहतक से, एक गिरिराज कालोनी भिवानी से और एक लोहड़ बाजार से सामने आए हैं.

रिकवरी रेट में हो रहा सुधार

नए मामले आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 827 हो गई है, जिसमें से 773 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 48 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को जिले से 600 सैम्पल लिए गए हैं. सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को आए मामलों में वार्ड 6 लोहारू से 27 वर्षीय व्यक्ति है जो कि छत्तरपुर दिल्ली में 7-8 वर्ष से किसी कम्पनी में कार्य करता है. ये 3 अगस्त को लोहारू आया था. एक झांझड़ा बास लोहारू से 26 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि विशाखापट्टनम में इंडियन नेवी में कार्यरत है. ये विशाखापट्टनम से झांझड़ा बास दो अगस्त को आया था.

सभी मरीजों की हुई पहचान

एक गांव किकराल से 37 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि सिवानी में सब्जी विक्रेता है और यह सब्जी खरीदने प्रतिदिन हिसार सब्जी मंडी से सिवानी आता-जाता रहता है. एक छोटूराम कॉलोनी रोहतक से 45 वर्षीय महिला है, जो कि सरकारी स्कूल बामला में अध्यापिका है, जिसका निवास स्थान छोटूराम कालोनी रोहतक में है और ये रोहतक से बामला प्रतिदिन आती-जाती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी में रोडवेज की सभी बसें दौड़ेंगी सड़कों पर, नियमों की पालना जरूरी

एक गिरिराज कालोनी भिवानी से 3 वर्ष का लड़का है, जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है और एक लोहड़ बाजार भिवानी से 67 वर्षीय पुरुष हैं, इनकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. गौरतलब है कि पूरे हरियाणा में सबसे अच्छा रिकवरी रेट भिवानी में ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details