हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: भिवानी में 41 मरीजों ने कोरोना को दी मात, पिछले 24 घंटे में आए 28 मामले - भिवानी कोरोना केस अपडेट

भिवानी में कोरोना के 41 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं.

bhiwani new corona case update
bhiwani new corona case update

By

Published : Aug 30, 2020, 3:33 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस अब कही थमता सा नजर आ रहा है. यहां मरीज तेजी से कोरोना वायरस को मात दे रहे हैं. भिवानी में कोरोना के नए केस भी सामने आ रहे हैं तो उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को भिवानी में कोरोना के 41 मरीज ठीक हुए हैं.

इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है. उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 41 मरीज ठीक हुए है, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ ने बताया कि शनिवार को आए 22 मामलों में दो सैक्टर-13 से, एक फरटिया केहर लोहारू से, एक कृष्णा कालोनी भिवानी से, एक हनुमान ढाणी भिवानी से, एक गांव दिनोंद से, एक डीसी कालोनी से, तीन शिक्षा बोर्ड से, एक फ्रैंड्स कालोनी से, एक हनुमान गेट से सामने आए हैं.

इसके अलावा एक नेहरू पार्क के सामने से, एक किर्ती नगर से, एक नया बाजार भिवानी से, दो विद्या नगर भिवानी से, एक गांव घुसकानी से, एक न्यू उत्तम नगर भिवानी से, एक आंध्रा बैंक भिवानी से, एक लोहड़ बाजार भिवानी से तथा एक दादरी गेट कोंट रोड से हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल: लोगों में तनाव की समस्या से आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामलों में हुई बढ़ोतरी

वही रविवार को आए कोरोना केसों में से एक न्यू हाउसिंग बोर्ड भिवानी से, दो डीसी कालोनी भिवानी से, एक लाल मस्जिद गली नम्बर-1 से तथा दो भारत नगर भिवानी से हैं. अब तक भिवानी में कुल 1,353 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 1,112 ठीक हो चुके है. अब जिला में कोरोना के 229 एक्टिव केस है. रविवार को जिला से 280 सैम्पल लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details