भिवानी: भिवानी नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह व शहर के पार्षदों की अगुवाई में नप के दस्ते ने आज भिवानी के बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दस्ते ने दुकानों के आगे सड़क पर रखे सामान को जब्त कर ट्रैक्टर व ट्रॅाली में भर लिया. वहीं जिन दुकानों के आगे चबूतरे बनाकर अतिक्रमण किया गया था, उन्हें तोड़ा गया. इस दौरान नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं रखने और चबूतरे बनाकर अतिक्रमण नहीं करने की बात कही.
भिवानी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. पिछले दिनों ही नगर परिषद ने शहर के सभी बाजारों के व्यापारी व दुकानदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में दुकानों के आगे तीन फुट के बाद एक पीली पट्टी खिंची गई, जिसके भीतर ही सारा सामान रखने पर सहमति बनी थी.
ये भी पढ़ें :बल्लभगढ़ मार्केट में दुकानदारों का अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
कुछ दिनों तक तो दुकानदारों ने इसकी पालना की लेकिन उसके बाद फिर से सामान दुकानों से बाहर निकल कर सड़कों तक आ गया. अनेक लोगों ने दुकानों व घरों के बाहर अवैध कब्जे भी कर लिए, जिसकी वजह से रास्ता तंग हो गया और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी वजह से भिवानी नगर परिषद को आज यह अभियान चलाना पड़ा. इस दौरान दुकानों की बजाए सड़क पर सामान रख कर बेचने वाले करीब दो दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें :भिवानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान से छोटे दुकानदार परेशान, कार्रवाई से रेहड़ी संचालकों का छीना रोजगार
इनके आगे से सड़क पर रखे सामान को उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में डाला गया. इस बारे में भिवानी नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में अतिक्रमण की वजह से रास्ते तंग हो गए हैं. उन्होंने बताया कि विगत में नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने इसी मामले को लेकर व्यापारी व दुकानदारों की बैठक बुलाई थी. दुकानदारों की सहमति से दुकानों के आगे पीली पट्टी भी लगाई गई थी. जिससे सामान उसके भीतर रखा जा सके, लेकिन अब फिर से सामान दुकानों से बाहर सड़क पर निकल आया है.