भिवानी: केद्र सरकार ने नया ऑर्डिनेंस जारी कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों और सांसदों के वेतन में दो साल तक 30 फिसदी और सांसद निधी, भत्ते और पेंशन बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले का सांसद धर्मबीर सिंह ने स्वागत किया है और पूरे देशवासियों से यथासंभव सहयोग की अपील की है.
सासंद धर्मबीर सिंह ने जारी ऑर्डिनेंस पर कहा कि कोरोना जानलेवा बिमारी है. इस पर रोकथाम के लिए वो वेतन में 30 फीसदी ही नहीं ज्यादा कटोती होती है तो भी वो सहमत और तैयार हैं. जब देश के लोगों की जान बचेगी तभी हम बिजली, पानी, सड़क, अच्छे भोजन और महलों का उपयोग कर पाएंगें. सासंद ने कहा कि ना केवल केंद्र सरकार के मंत्री और सांसद बल्कि देश के हर आदमी को इसमें सहयोग के लिए आगे आना चाहिए.