भिवानी: जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है. दिवाली के त्योहार को लेकर लोग काफी पहले से ही तैयारियों में लगे रहते हैं. पहले घरों में सफाई, घरों की रंगाई पुताई करते हैं.
जगमग हुए भिवानी के बाजार
दिवाली के पर्व पर बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. इस त्योहार पर बड़ी से लेकर छोटी-छोटी दुकानें भी जगमगा रही हैं. हर दिवाली बाजारों में कुछ नया देखने को मिलता है. इस बार भिवानी के बाजारों की रौनक बढ़ गई है. दिवाली पर मिठाई और पटाखों की रौनक से बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं. चारों ओर बाजार रंगीन हो गए हैं. मिठाइयों की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं.
दिवाली पर सजे भिवानी के बाजार, देखें वीयियो बाजारों में उमड़ी भीड़
दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस के बाद में दिवाली पर अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली है. लोग मिठाइयां खरीद रहे हैं. दुकानदारों ने अपनी दुकान पर अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां बनाई हैं, लेकिन इस बार उन्हें मंदी की मार को देखते हुए कम मार्जन की मिठाइयां तैयार की हैं.
ये भी पढे़ं:-अयोध्या दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी
बाजार में अनेक प्रकार की आतिशबाजी की स्टॉल भी लगाई हैं. दुकानदारों को उम्मीद है कि उनकी अच्छी-खासी खरीदारी हो जाएगी. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने ग्रीन पटाखे भी अपनी स्टॉलों पर सजाए हैं. पहली बार इस प्रकार के पटाखे उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए सजाए हैं, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे.
बाजार में मंदी का असर
दुकानदारों का कहना है कि पहले नोट बंदी फिर जीएसटी की वजह से बाजार में उस तरह का उछाल नहीं है. लोग तो निकल रहे हैं लेकिन खरीदादी और सालों की तरह नहीं कर रहे. जिससे दुकानदारों को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है.