भिवानी में धोखाधड़ी के शिकार युवक ने की आत्महत्या. भिवानी: हरियाणा के भिवानी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिले के खरक खुर्द गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक पिछले कुछ वर्षों से परेशान था. परिजनों का आरोप है कि मृतक के दोस्त ने नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 10 लाख रुपए ठग लिए. आरोपी ने ना तो युवक को नौकरी लगाई और ना ही उसके रुपए लौटा रहा था. ऐसे में युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने इस संबंध में सदर थाने में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार गांव खरक खुर्द निवासी भगत सिंह ने आत्महत्या कर ली. वह पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. मृतक भगत सिंह तीन बच्चों का पिता था. उसके दो लड़कियां और एक लड़का है. इस घटना के बाद से इन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
पढ़ें:मासूम से रेप की कोशिश नाकाम होने पर रेत डाला गला, आरोपी की तलाश के लिये चार टीमों का गठन
परिजनों का आरोप है कि भगत सिंह के दोस्त राजगुरु ने कुछ वर्षों पहले नौकरी लगाने का झांसा देकर भगत सिंह से 10 लाख रुपए लिए थे. पिछले कई वर्षों से राजगुरु उसे नौकरी लगवाने का झूठा आश्वासन देता था. आरोप है कि ऐसा करते हुए उसने कई वर्ष निकाल दिए. इस दौरान पीड़ित भगत सिंह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. आखिरकार उसने खेत में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि भगत सिंह को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें:सोनीपत NH-44 में दो कैंटर की भिड़ंत में एक चालक की मौके पर मौत, केमिकल के रिसाव से कई वाहन फिसले, लगा लंबा जाम
सदर थाना पुलिस भिवानी के एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में उन्हें आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.