भिवानी: हरियाणा के पहलवान बिजेंद्र सिंह युवाओं को नशे के गर्त से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. सकारात्मक सोच के साथ वे युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह दिखा रहे हैं. जिससे युवाओं को नशे की लत व फास्ट फूड जैसे जहर से दूर रखा जा सके. इसी उद्देश्य को लेकर सोमवार को भिवानी के धनाना गांव स्थित डीपीएस स्कूल में उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया. बिजेंद्र सिंह ने बच्चे को दांतों से झूला झूलाया. वहीं, युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई.
अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह अपने शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से नशे की गर्त में फंसे युवाओं की सोच को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को वे जिले के गांव धनाना स्थित डीपीएस स्कूल पहुंचे. जहां पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 100 शक्ति प्रदर्शन के अपने अभियान की कड़ी में 53वां व 54वां शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दांतों से बच्चों को झूला झुलाया.
पढ़ें:Surajkund Mela 2023: लोक गायिका मालिनी अवस्थी के गानों पर झूमे दर्शक
वहीं, 50 किलो के युवा को दांतों से उठाकर 150 मीटर तक दौड़ लगाई. इसके साथ ही स्कूल बस को खींचकर नशे से दूर रहकर सेहतमंद बनने का संदेश दिया. पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 10 किलो से लेकर 30 किलो तक के 30 बच्चों को करीबन एक-एक मिनट तक दांतों से झूला झुलाकर रिकॉर्ड बनाते हुए वर्ल्ड वाइल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. कार्यक्रम में करीबन 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परिवर्तन मंच हरियाणा के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा एवं विशिष्ट अतिथि हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से एसआई जयप्रकाश एवं हैड कांस्टेबल नरेश सांगवान ने शिरकत की. जिन्होंने विद्यार्थियों एवं उपस्थित अन्य लोगों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए सामाजिक आंदोलन की जरूरत है, जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है.
पढ़ें:परिवार पहचान पत्र से परेशान लोग, टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को दिखाया सरकारी कर्मचारी
उन्होंने कहा कि देश के बेहतर कल के लिए युवाओं को आज ही नशे की लत को त्यागना होगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि मास्टर सतबीर रतेरा, विशिष्ट अतिथि एसआई जयप्रकाश व हैड कॉन्स्टेबल नरेश सांगवान एवं स्कूल संचालक प्रमोद कुमार ने कहा कि समाज व देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं को नशे को छोड़कर खेलों की तरफ बढ़ना चाहिए. उन्होंने पहलवान बिजेंद्र सिंह के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक सामाजिक संगठनों को इस तरह के अभियान में सहयोग करना चाहिए, ताकि देश का भविष्य बेहतर बनाया जा सके.