भिवानी: नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और रेप कर जान से माने की धमकी देने के मामले में भिवानी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाई है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनीका की कोर्ट ने दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ कोर्ट ने दोषी पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना राशि नहीं भरने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी.
जानकारी के अनुसार साल 2021 में कस्बा बवानीखेड़ा थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें नाबालिग लड़की के पिता ने कहा था कि दोषी नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया और फिर उससे रेप किया. शिकायत पर बवानीखेड़ा पुलिस ने तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज किया. इसके बाद नाबालिग के बयान मजिस्ट्रेट के सामने करवाए गए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.