भिवानीः लोहारू में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. इसके अलावा किसानों ने आवारा पशुओं का प्रबंध करने और मुर्गी फार्म से पनपी मक्खियों का समाधान करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं सहित कई लोगों ने भाग लिया.
ओलावृष्टि और बारिश से फसलें बर्बाद
पिछले दिनों इलाके में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी. जिसे लेकर शुक्रवार को किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले क्षेत्र के अनेक किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार से हलके के सभी गांवों में फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की.
किसानों की मांगें
एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने सरकार से आवारा पशुओं का प्रबंध करने, केसीसी पर लगाई गई 2 हजार रुपये की स्टांप ड्यूटि की शर्त हटाने, रेलवे लाइन से दूसरी तरफ के गांवों तक नहरी पानी मुहैया करवाने की भी मांग की.