थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी भिवानी:हरियाणा के भिवानी जिले में ऑटो चालक की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी निर्मम हत्या की गई है. मृतक का नाम रामभंज है और उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. मंगलवार सुबह जालान अस्पताल के पीछे गली में उसका शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें:वांछित अपराधी नरेश की हत्या मामल: पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रामभंज बीती रात घर का सामान लेने के लिए बाजार गया था. लेकिन जब वो घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसे बार-बार फोन किए. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. रामभंज का कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा था. राहगीरों ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि जालान अस्पताल के पीछे वाली गली में किसी व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. घरवालों ने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि मृतक शादीशुदा था और उसका सात दिन का बच्चा भी है. मृतक के पिता और भाई पवन ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
मंगलवार सुबह राहगीरों से मिली सूचना के आधार पर लहूलुहान अवस्था में शव को बरामद किया गया. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया. मृतक के शव पर चोट के निशान मिले हैं. उसके सिर पर ईंट से हमला करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.पवन कुमार, प्रभारी, सिटी थाना
ये भी पढ़ें:देश की सुरक्षा के लिए खतरा बना आरोपी गिरफ्तार, खुद को पायलट बताकर लोगों से वसूलता था मोटी रकम