हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में पिछले तीन दिनों के अंदर 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने - bhiwani coronavirus update

सोमवार को भिवानी जिले से 10 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. अब भिवानी में कुल मामले 35 हो गए हैं. ये बता दें कि पिछले तीन दिनों के अंदर भिवानी से 30 कोरोना केस सामने आ चुके हैं.

bhiwani coronavirus update
bhiwani coronavirus update

By

Published : Jun 2, 2020, 4:27 AM IST

भिवानी: जिला भिवानी में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सोमवार को भिवानी जिले से 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

अब भिवानी जिले में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 35 हो गई है. कोविड-19 के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि भिवानी जिले में शाम को आई रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव बवानीखेड़ा, एक गांव प्रेमनगर, एक गांव नाथूवास और एक गांव कायला का निवासी है.

भिवानी में पिछले दिनों के अंदर 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, देखें वीडियो

डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को भिवानी जिले में कुल 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. भिवानी जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 हो गई है. अब जिस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव मरीज भिवानी जिले में बढ़ रहे हैं उनको देखकर लगता है कि हालात काफी डरावने होने वाले हैं, क्योंकि भिवानी जिले में 3 दिन में 30 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और लोगों में कोरोना का भय और बढ़ गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में सोमवार को 265 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2356 हो गई है. 1055 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस 1280 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details