हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: जेबीटी अध्यापक और दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

भिवानी में अध्यापक और उसके दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल मे आइसोलेट कर दिया है.

bhiwani corona virus update
bhiwani corona virus update

By

Published : May 10, 2020, 11:10 PM IST

भिवानी: विद्यानगर में जेबीटी अध्यापक और उसके दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल मे आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने विद्यानगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

बता दें कि भिवानी जिला अभी तक कोरोना के कहर से बचा हुआ था. यहां पर शुरुआती दौर में दो जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो जल्द ही ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक गुरूग्राम जेल वार्डन रोहणात निवासी और दूसरा भारत नगर निवासी दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

जब से विद्यानगर निवासी बीएसएफ जवान की दिल्ली में 7 मई को कोरोना के चलते मौत हुई. उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हङकंप मचा हुआ है. बीएसएफ जवान की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने विद्यानगर के सैंकड़ों लोगों की स्क्रीनिंग की और जवान के परिजनों, संपर्क में आने वाले तथा पड़ौस के 50 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे थे.

ये भी जानें-Corona Update: सोनीपत में नहीं थम रहे कोरोना के केस, सूबे में हुए 394 एक्टिव मामले

इनमें से रविवार को मिली 9 रिपोर्ट में से तीन रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. मामला आने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस टीम ने तीनों लोगों को घर से लेकर चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आइसोलेट किया है.

जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में विद्यानगर निवासी जेबीटी अध्यापक 42 वर्षीय सतीश, उसकी 15 वर्षीय बेटी खुशी और 11 वर्षीय बेटा तरूण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हे उपचार के लिए यहां चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details