हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बेहतर हो रहा है रिकवरी रेट, 26 मरीज और ठीक हुए - भिवानी न्यू कोरोना केस

भिवानी में कोरोना के मरीज अब तेजी से ठीक हो रहे हैं. अब भिवानी में नए मामले तो आ रहे लेकिन उससे तेज मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं.

bhiwani corona virus case update
bhiwani corona virus case update

By

Published : Sep 17, 2020, 3:42 PM IST

भिवानी: कोरोना को लेकर भिवानी वासियों के राहत भरी खबर आई है. गुरुवार जिले में कोरोना के 26 मरीज ठीक हुए हैं. सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा 16 नए मामले भी सामने आए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ जितेंद्र कादयान ने की है.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को जिले में कोरोना के 26 मरीज ठीक हुए. वहीं 16 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों में से एक लेबर कॉलोनी से, एक पुलिस लाइन, एक पटेल नगर से, एक जैन चौक से, चार बवानीखेड़ा से, दो बागड़ी मोहल्ला तोशाम से, एक कृष्णा कॉलोनी से, दो एचडीएफसी बैंक तिगड़ाना से, एक गांव चांग से, एक महम रोड नई बस्ती से और एक मामला दूसरे जिले से आया है.

नए मामलों के आने के बाद भिवानी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,218 तक पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि इसमें से 1,792 ठीक हो चुके हैं. भिवानी का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है. बढ़िया रिकवरी रेट की वजह से भिवानी में कोरोना के 403 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा भिवानी से 800 लोगों की सैंपलिंग की गई है.

ये भी पढ़ें- यूपी में जिला न्यायाधीश पदोन्नति मामले में केंद्र सरकार को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details