भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.जगबीर सिंह ने पलटवार किया है. जगबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में नकल पर अंकुश लगाने में बोर्ड काफी हद तक कारगर रहा है. जगबीर सिंह ने कहा कि 4 साल के अंतराल में नकल के मामले काफी कम हुए हैं.
पेपर लीक नहीं हुए आउट हुए हैं - जगबीर सिंह
जगबीर सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पेपर लीक होने का जो आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है. पेपर लीक नहीं हुए हैं बल्कि परीक्षा शुरू होने के बाद आउट जरूर हुए हैं, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित किए गए उड़न दस्तों और सीएम फ्लाइंग के तहत काफी ऐसे मामले पकड़े गए हैं.
भिवानीः बोर्ड परीक्षा में नकल के हुड्डा के बयान पर बोर्ड चेयरमैन का जवाब हुड्डा पर नकल को प्रोत्साहन देने का आरोप
चेयरमैन ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गांव सांगी में भी उन्होंने नकल के मामले पकड़े हैं. उनके गांव के परीक्षा केंद्र से नकल की एक बोरी भरकर लेकर आए थे और इस मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व में रहे शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा से प्रार्थना की थी कि सेंटर न तोड़ा जाए और इस बार भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फोन उनके पास आया और वर्तमान शिक्षा मंत्री के पास भी सेंटर बनाने की अपील की गई. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नकल रोकने में साथ दे रहे हैं या फिर नकल करवा रहे हैं.
जगबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड की कार्रवाई पर भी उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है कि जब बोर्ड सांगी गांव में परीक्षा केंद्र को तोड़ रहा है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसको बनवाने के लिए फोन कर रहे हैं तो क्या बोर्ड नकल करवा रहा है या फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नकल करवा रहे हैं.
बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर हुड्डा ने बोला था हमला
गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बार-बार लीक हो रहे पेपर के मामले में कहा था की सरकार और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नकल रोकने में विफल रहे हैं, जिसके चलते बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं. इस बयान पर पलटवार करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः-धरती की सबसे प्राचीन सभ्यता राखीगढ़ी को पूरी दुनिया लोग देखने हरियाणा आऐंगे!