हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथ पर रखे सामान को किया जब्त

शुक्रवार को भिवानी में नगर पारिषद और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

Bhiwani administration
Bhiwani administration

By

Published : Dec 6, 2019, 8:26 PM IST

भिवानी:शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को भीड़ से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया. अभियान के दौरान जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान लगाया हुआ था, उन दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया.

भिवानी के घंटा घर से लेकर दादरी गेट तक नगर परिषद की टीम और पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत फुटपाथ ऊपर रखे हुए सामान को नगर परिषद द्वारा जब्त किया गया.

भिवानी प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बावल बाजार में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों का सामान किया जब्त

वहीं सिटी थाना इंचार्ज हरिओम ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद और पुलिस कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चला गया है. नगर परिषद कर्मचारी पुरुषोत्तम दानव ने बताया कि फुटपाथ के सामान से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि शहर में जाम जैसी स्थिति बन जाती है. इसी से निपटने के लिए नगर परिषद और पुलिस कर्मचारियों ने ये अभियान चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details