भिवानी:शहर के जैन चौक गुरुवार रात को दुकान का शटर उखाड़ हजारों की नकदी और सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. वारदात के 24 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर से आरोपी से घी के डिब्बे भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने रमन फतवा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से घी के डिब्बे भी बरामद किए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है. इसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.