भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के ईशरवाल गांव के निवासी बनवारी लाल हत्या मामले में 7 आरोपियों को केपी सिंह अतिरिक्त सत्र न्यायालय भिवानी की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्र कैद की कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 7 आरोपीयों पर कुल एक लाख 26 हजार रुपये क जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना राशि नहीं भरने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी. (Additional Sessions Court Bhiwani)
जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में तोशाम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें मृतक बनवारी लाल के पुत्र होशियार सिंह ने बताया था कि 22 अप्रैल 2020 को अपने पूरे परिवार के साथ खेत में गेहूं के भरोटे बांध रहे थे, तभी साथ वाले खेत में काम कर रहे रामनिवास ने अपने परिवार व अन्य व्यक्तियों के साथ लाठी-डंडे से हमारे पूरे परिवार पर हमला कर दिया. हमले में होशियार के पिता बनवारीलाल के सिर पर कुल्हाड़ी मारी थी, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी और परिवार के अन्य सदस्यों को चोटें आईं थीं. (Banwari Lal murder case in Bhiwani)