हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO की हालत गंभीर - भिवानी में एसएचओ पर हमला

भिवानी में पुलिस पर हमला (Attack on Police in Bhiwani) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ये हमला हंसा नाम के बदमाश ने किया है. बदमाश के हमले में थान शहर एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. एचएचओ अवैध शराब के अहाते देर रात रेड मारने गये थे. उसी दौरान बदमाश ने तेज धार हथियार से हमलावर कर दिया.

भिवानी में एसएचओ पर हमला
भिवानी में एसएचओ पर हमला

By

Published : Oct 20, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:05 PM IST

भिवानी: थाना शहर प्रभारी पर रेड के दौरान बदमाशों ने हमला (Attack on SHO in Bhiwani) कर दिया. थाना शहर एसएचओ अवैध शराब को पकड़ने के लिए भिवानी के हनुमान गेट पर गए थे. वहां जैसे ही उन्होंने अवैध शराब बेचने वाले से कागजात मांगे तो आरोपी हंसराज उर्फ हंसा ने हमला कर दिया. इस हमले में एसएचओ हरिओम और उनका एक साथी घायल हो गया, जिन्हें सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.

एसएचओ की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चुनाव के समय मे अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है. इसके लिए पुलिस लगातार करवाई कर रही है. इसी सिलसिले में देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हनुमान गेट पर अवैध शराब की बिक्री चल रही है.

अस्पताल में भर्ती एसएचओ हरिओम.

पुलिस मौके पर गई तो रेड के दौरान पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया. इस हमले में एसएचओ हरिओम कुछ समझ पाते उससे पहले हमलावर ने तेज धार हथियार से चोट मार दी. उसके बाद लगातर पत्थर बरसाये गये जिससे एसएचओ समेत एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. जिन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया. हालात गंभीर हुई तो निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

इलाज कर रही डॉ. ममता का कहना है कि एसएचओ की हालात अभी चिंताजनक है. चोट गहरी है और अधिकारी हरिओम बोलने में भी असमर्थ हैं. पुलिस पीआरओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस ये हमला देर रात हुआ है. हंसराज हंसा बदमाश है. पहले भी उस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. देर रात अवैध शरब की सूचना पर रेड की गई थी तब उसने हमला कर दिया. पीआरओ ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और करवाई की जा रही है. उसे पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details