हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों पर जोरदार हमला - crime news in hindi

बिजली की चोरी पकड़ने गए जेई और कर्मचारियों पर जोरदार हमला किया गया. हमला करने वाले लगभग 12 लोग बताए जा रहे हैं.

Attack on Electricity Department Employees in Bhiwani.
भिवानी में बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों पर जोरदार हमला

By

Published : Sep 16, 2020, 2:22 PM IST

भिवानी: जिले के बिजली विभाग कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बिजली की चोरी पकड़ने गए जेई और कर्मचारियों पर जोरदार हमला किया गया. बिजली कर्मचारी जिले सिंह ने बताया कि जब सुबह 6:30 बजे बिजली की चोरी पकड़ने गए तो एक घर में उन्होंने पहले वीडियो बनाई. फिर बिजली चोरी की गई. जिसके बाद उन पर गांव गुजरानी के लोगों ने हमला कर दिया. हमला करने वाले लगभग 12 लोग बताए जा रहे हैं.

जिले सिंह भिवानी के सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जिले सिंह को काफी गंभीर चोट आई हैं. उनके साथ राजेंद्र यादव भी घायल हैं. राजेंद्र यादव ने बताया कि किस प्रकार से उन पर गुजरानी के लोगों ने हमला किया. राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले व्यक्तियों ने जेई का फोन छीन कर उनके साथ मारपीट की.

बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों पर जोरदार हमला,देखें वीडियों

कानूनी कार्रवाई जारी

बताया जा रहा है जेई समेत पांच कर्मचारी गांव की गुजरानी में बिजली की चोरी पकड़ने गए थे. गांव गुजरानी के एक परिवार के तीन लोगों ने अचानक से हमला कर दिया. जिससे जिले सिंह और राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई हैं.

ये भी पढे़ें-जींद: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details