हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में जारी आशा वर्कर्स का धरना जारी, उयायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल - भिवानी आशा वर्कर प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त बैठक

अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भिवानी उपायुक्त के साथ बैठक की. जिसमें उपायुक्त ने आशा वर्कर्स की सभी लोकल मांगों को मानने का आश्वासन दिया.

asha worker delegation meet deputy commissioner in bhiwani
भिवानी में जारी आशा वर्कर्स का धरना, उयायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Aug 31, 2020, 6:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा आशा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर चल रहा आशा वर्कर्स का धरना सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को जिला उपायुक्त ने आशा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आशा वर्कर्स की लोकल समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के लिए स्वास्थय विभाग भिवानी के साथ बैठक करवाने का आदेश दिया और राज्य स्तरीय मांगों को सरकार के पास भिजवाने का आश्वासन दिया.

उपायुक्त के साथ हुई बातचीत में सीटू नेता ओमप्रकाश, जिला प्रधान राममेहर सिंह, हरियाणा आशा वर्कर्स यूनियन उपाध्यक्ष कमलेश सहित जिला कमेटी की नेता हुकम कौर शामिल हुई. यूनियन नेत्री दर्शना बलियाली ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना महामारी में काम करने वाले योद्धाओं के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है. कोविड-19 से बचाव में आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग में बुनियादी भूमिका निभा रही हैं. वो जान जोखिम में डाल कर कोविड को रोकने का काम कर रही हैं.

इसके आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा की आशा वर्कर्स अपनी मांगों और समस्याओं के बारे में राज्य और केंद्र सरकार को बार-बार अवगत करवाती आ रही हैं, लेकिन विभाग और सरकार की ओर से आशा वर्कर्स की मांगों को अबतक सिर्फ अनदेखा ही किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना 'सफेद हाथी', पानी में बहे करोड़ों रुपये !

दर्शना बालियान ने बताया कि हरियाणा सरकार के ओएसडी के जल्द से जल्द आशा वर्कर्स की समस्याओं का निपटारा करने के आश्वासन के बाद यूनियन ने राज्यव्यापी हड़ताल को तो वापिस ले लिया है, लेकिन लोकल मागों को लेकर पीएचसी वाइज धरना जारी रखने का आह्वान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details