भिवानी: अग्रिपथ योजना के तहत 12 से 25 नवंबर तक भिवानी के भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली में भिवानी जिले के साथ-साथ चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ और रिवाड़ी जिले के युवा भी भाग ले सकेंगे. यह जानकारी सेना भर्ती के जिला नोडल अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को अग्रिवीर जनरल डयूटी के पद हेतू तोशाम, बवानीखेड़ा, लोहारू, दादरी, बाढड़ा, बहल में भर्ती होगी.
19 नवंबर को अग्रिवीर जनरल डयूटी पद के लिए भिवानी व सिवानी के युवा भाग लेंगे. इसी प्रकार 22 नवंबर को अग्रिवीर क्लर्क या स्टोर कीपर पद के लिए जिला भिवानी के साथ-साथ सभी तहसीलों के युवा भाग लेंगे तथा 23 नवंबर को अग्रिवीर तकनीकी पद के लिए भर्ती की जायेगी. 24 नवंबर को अग्रिवीर ट्रेड्समैंन पद के लिए भिवानी जिला के सभी तहसीलों के युवा भाग लें सकेंगे.
भिवानी उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने सेना व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा रैली को सफल बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि युवाओं को सेना में भर्ती के बारे में जागरूक करें. इस कड़ी में कैंप और सेमीनारों का आयोजन करके उन्हें जानकारी दें. भर्ती में आने वाले युवाओं की सुरक्षा व रहने के बारे में दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भीम स्टेडियम में इस बाबत कंट्रोल रूम स्थापित करे और डीएसपी स्तर के अधिकारी को रैली के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए.
अग्निवीर सैनिक सामान्य कर्तव्यों, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा ट्रेड्समैन के लिए चयन किया जाएगा. आईटीआई योग्य युवाओ के लिए इन श्रेणियों हेतु आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है. उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवाओं ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उसका जन्म 1 अक्टूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ हो. ऐसे सभी युवा रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं. सेना भर्ती कार्यालय ने सलाह देते हुए कहा है कि कोई भी युवा दलाली की गतिविधि के शिकार न हो और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचें.
ये भी पढ़ें- महिला अग्निवीर भर्ती रैली 7 से 9 नवंबर तक अंबाला में होगी आयोजित, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड