हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20 से 30 जुलाई तक आर्मी की खुली भर्ती, देशभक्ति से लबरेज़ युवा ऐसे कर रहे तैयारी

प्रदेश के चार जिलों के युवाओं के लिए रेवाड़ी में खुली भर्ती होने वाली है. जिसके लिए युवा मैदानों में खूब पसीना बहा रहे हैं. ये आर्मी भर्ती 20 से 30 जुलाई तक होगी.

By

Published : May 30, 2019, 5:50 PM IST

भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा

भिवानी: आने वाली 20 जुलाई से 30 जुलाई तक बीआरओ और जीडी आर्मी की खुली भर्ती होने वाली है. यह भर्ती 4 जिलों की होगी जिसमें भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के युवा भाग ले सकते हैं. यह भर्ती रेवाड़ी जिले के राव तुलाराम खेल मैदान में होगी. बता दें कि इस आर्मी भर्ती के लिए युवाओं में खासा जोश दिखाई दे रहा है.

भिवानी के भीम स्टेडियम में तैयारी करवा रहे कोच सोमबीर ने बताया कि वह सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक भर्ती देखने वाले युवाओं को दौड़ की तैयारी कराते हैं.उनके पास करीब 450 युवा तैयारी के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी तैयारी करने वाले युवाओं का सिर्फ एक ही लक्ष्य है. वे आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें. सोमबीर कोच खुद एक 400 मीटर दौड़ के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. उनका नेशनल में 50.94 का बेस्ट समय रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

आर्मी की खुली भर्ती की तैयारी करने वाले जवानों ने बताया कि हम सभी भिवानी की भीम स्टेडियम में आने वाली आर्मी की खुली भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. जो जुलाई 20 से 30 तक होने वाली है. युवाओं ने कहा कि इस तपती धूप में उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि होने वाली भर्ती में वे पास होकर अपने शरीर पर आर्मी की वर्दी देखना चाहते हैं. इन सभी जवानों के लिए आर्मी की खुली भर्ती इनका सपना है और वे इस सपने को पूरा करके ही सांस लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details