हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओम प्रकाश धनखड़ बोले-एक या दो दिन में हो जाएगी निकाय चुनाव की घोषणा, बीजेपी की तैयारियां पूरी - haryana latest news

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. अब भाजपा नगर निकाय और परिषद के चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है. इसके लिए पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भिवानी पहुंचे.

OP Dhankar Comment On Surjewala
ओम प्रकाश धनखड़ बोले-एक या दो दिन में हो जाएगी निकाय चुनाव की घोषणा, बीजेपी की तैयारियां पूरी

By

Published : May 21, 2022, 5:54 PM IST

Updated : May 21, 2022, 7:32 PM IST

भिवानी: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. अब भाजपा नगर निकाय और परिषद के चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है. इसके लिए पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भिवानी पहुंचे. यहां उन्होंने पंचायत भवन में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक में सांसद धर्मबीर सिंह और विधायक घनश्याम सर्राफ़ भी मौजूद थे. बैठक के दौरान धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के पूरे गुर भी दिए हैं.

कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव भाजपा जीतेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक या दो दिन में इसकी घोषणा भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए प्रभारी भी बना दिए गए है.

ओम प्रकाश धनखड़ बोले-एक या दो दिन में हो जाएगी निकाय चुनाव की घोषणा, बीजेपी की तैयारियां पूरी

उन्होंने कहा कि 26 मई से एक एक कार्यकर्ता अब जनता के बीच जाकर मोदी सरकार के 8 साल की की नीतियों के बारे मे जानकरी देंगे. प्रत्येक कार्यकर्ता 100 लोगों के बीच जाएगा और पार्टी की उपलब्धि के बारे में जानकारी देगा. इसके लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक व शाम को साढ़े 4 से साढ़े 5 बजे तक सपर्क अभियान होगा.

मीडिया ने जब धनखड़ से कांग्रेस सरकार में बिजली मंत्री रहे रणदीप सुरजेवाला पर जांच बिठाए जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मामला कानून का है. जो कोई भी गलत करेगा उसे भुगतान करना होगा. उन्होंने इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का नाम भी जोड़ा और कहा कि जांच होगी और जो गलत किया उस पर करवाई होगी. वहीं नगर परिषद में हुए घोटाले पर भी बोलते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि घोटाले में कई अंदर हुए भी हों और जिन्होंने भी कुछ गलत किया है उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी. बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार बर्दाश नही है, जिसने भी गलत किया है वह अंदर जाएगा चाहे व छोटा या कोई बड़ा अधिकारी है

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 21, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details