हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: ऐसे रेबीज मुक्त होगा जिला, शहरभर में चलाया गया अभियान - भिवानी

पालतू पशुओं से मनुष्य में रेबीज बीमारी न फैले इसलिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. आवारा कुत्तों और बंदरों को भी नगर परिषद के सहयोग से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा.

रेबीज टीकाकरण

By

Published : Aug 24, 2019, 12:08 PM IST

भिवानी: एनिमल सिम्पैथी ऑर्गेनाईजेशन के टीकाकरण अभियान का उद्देश्य लोगों को पालतू और आवारा कुत्ते, बिल्ली, बंदरों के काटने से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाना है. इसलिए एनिमल सिम्पैथी ऑर्गेनाईजेशन ने टीकाकरण अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत अगले एक पखवाड़े तक घरों में पाले जाने वाले कुत्तों, बिल्लियों को रेबीज के टीके लगाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत आवारा कुत्तों और बंदरों को भी नगर परिषद के सहयोग से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा.

ऐसे रेबीज मुक्त होगा भिवानी, देखिए वीडियो

संस्था सदस्यों ने बताया कि आज के इस अभियान के तहत भिवानी शहर के दर्जनों घरेलू और आवारा जानवरों को रेबीज के टीके लगाए गए हैं. संस्था के सदस्य लोगों को रेबीज के प्रति जागरूक करने के लिए जुटे हैं.

नि:शुल्क होगा वैक्सीनेशन

संस्था के महासचिव शिव कुमार ने बताया कि आवारा और घरेलू कुत्तों के काटे जाने से लोगों की रेबीज से मौत तक हो जाती है. ऐसे में कुत्तों और अन्य पालतू ,आवारा जानवरों में रेबीज जैसे कीटाणुओं को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान संस्था ने चलाया है. कोई भी व्यक्ति जो अपने घर में ऐसे जानवरा पालता है, वो संस्था की वैबसाईट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. जिसके बाद संस्था द्वारा प्रार्थी के घर जाकर नि:शुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details