भिवानी: लोहारू के बहल में 42 करोड़ की लागत से पशु विज्ञान केन्द्र बनाया जाएगा. रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू में अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण किया है. इस दौरान उन्होंने कृषि अध्यादेश पर भी टिप्पणी की.
बता दें कि, कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू के बहल में 42 करोड़ की लागत से 20 एकड़ में एक पशु विज्ञान केन्द्र की आधारशिला रखी. इस केंद्र में पशुपालकों को विशेषज्ञा चिकित्सकों, आपरेशन, एक्स-रे आदि की तमाम सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने इस केन्द्र को मंजूरी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि इस केंद्र के बनने से पशुपालकों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इस केंद्र में 10 डॉक्टर्स होंगे, जो पशुओं को लेकर काम करेंगे. ये पशुपालकों के लिए बहुत बढ़िया संस्थान है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री बहल में सिंचाई विभाग के एलडबल्यूएस के डिवीजन कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.