भिवानी: बॉक्सिंग में नाम कमाने वाले भिवानी जिला अब कराटे में भी नाम रोशन कर रहा है. बच्चों को तराशकर जीत के गुर सिखाने वाले भिवानी के गुरू भी किसी से कम नहीं हैं. कोंट रोड स्थित कराटे अकादमी के संचालक (Karate Academy in Bhiwani) अनिल श्योराण (Anil Sheoran) को विश्व कराटे फेडरेशन (World Karate federation) द्वारा भारतीय कराटे टीम का कोच (Indian Karate team coach) नियुक्त किया गया है. इस घोषणा के बाद से भिवानी के कराटे खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.
खिलाड़ियों का कहना है कि अनिल श्योराण के इंडियन कराटे टीम का कोच नियुक्त होने से भिवानी में अब कराटे के खिलाड़ियों और खेल को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद अब भिवानी कराटे के क्षेत्र में भी नाम कमाएगा. वहीं अनिल के भिवानी पहुंचने पर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उनको बधाई दी. इस मौके पर डॉ. सुरेश मलिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भिवानी के किसी खिलाड़ी को इतने बड़े पद से नवाजा गया है. डॉ. मलिक ने बताया कि अब भिवानी बॉक्सिंग, कुश्ती के साथ-साथ कराटे के लिए भी जाना जाएगा.